आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया सम्मानित, संविधान की रक्षा का लिया संकल्प
आरबी न्यूज़ UP मुजफ्फरनगर, 25 जून।आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज,मुजफ्फरनगर के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया।आयोजन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर ने की।कार्यक्रम की शुरुआत संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में दिए गए ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए की गई।इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों को शाल ओढ़ाकर और फूल मालाएं पहनाकर उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।
मा0 मंत्री ने सभी लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष को नमन करते हुए कहा कि “संविधान की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है।लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति हम सभी को सच्ची निष्ठा रखनी चाहिए।
कार्यक्रम में सामूहिक हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मा0 मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर ने हस्ताक्षर किए तथा सभागार में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की।साथ ही,आपातकाल से जुड़ी एक लघु फिल्म भी प्रसारित की गई,जिसने उस दौर की घटनाओं को जीवंत कर दिया।
इस दौरान धर्मवीर सिंह बालियान (पूर्व मंत्री),ज्ञान कुमार (एडवोकेट),राम तोमर,हरवीर बालियान,डॉ.मुस्तफा,मोहम्मद जिकरिया,मोहम्मद इलियास खान,मोहम्मद शाहिद, मनीषा,मोहम्मद अफजाल,मोहम्मद जफरयाब,कलावती,रमेश चंद्र,बदलू सहित अन्य सेनानियों को सम्मानित किया गया।इन सभी लोकतंत्र रक्षकों को मा0 मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर,जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से शाल भेंट कर एवं पुष्पमालाएं पहनाकर अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया।इस विशेष अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण,अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर,एसडीएम संजय सिंह,तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ.राजीव कुमार द्वारा किया गया।