चार हजार की फीस लेकर युवाओं को ट्रेनिंग देने वाली कंपनी पर फ्रोड का आरोप
बंधक बनाने का मामला,पीड़ित ने 112 पर दी सूचना,पुलिस ने कर्मचारी को हिरासत में लिया
R.B News UK
देहरादून,24 जून।मियांवाला लोअर तुनवाला क्षेत्र में संचालित इएफसी प्राइवेट लिमिटेड मार्केटिंग कंपनी पर युवाओं से ठगी और जबरन बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। कंपनी में कार्यरत ट्रेनर मनोज और किरण नेगी के संचालन में यह ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें 200 से अधिक युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।कंपनी द्वारा चार हजार रुपये शुल्क लेकर युवाओं की जॉइनिंग और चार दिन का ठहराव व भोजन देने की बात कही जाती है। पटेल नगर निवासी अनिकेत ने बताया कि उसे उसके दोस्त अनुराग के माध्यम से मार्केटिंग कंपनी में जोड़ा गया था। चार हजार रुपये देने के बाद जब उसे कंपनी की कार्यप्रणाली पर संदेह हुआ और उसने विरोध किया, आरोप है कि वहां कार्यरत अनश खान नामक कर्मचारी ने कथित रूप से उसे बंधक बना लिया।अनिकेत ने किसी तरह कंपनी द्वारा ठहरने के लिए दिए गए भवन से निकलकर 112 पर सूचना दी। दून पुलिस मौके पर पहुंची और अनश खान, जो बरेली (उ.प्र.) निवासी है, को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।अनिकेत का यह भी आरोप है कि कंपनी शुरुआत में 20,000 रुपये प्रतिमाह और छह महीने बाद 50,000 रुपये सैलरी देने का दावा करती है,जो असल में सिर्फ दिखावा है। हालांकि कंपनी के ट्रेनर मनोज का कहना है कि इएफसी प्राइवेट लिमिटेड एक वैध मार्केटिंग ट्रेनिंग कंपनी है और लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं,ओर युवक से ले गए पैसे वापस कर दिए गए हैं,फिलहाल थाना रायपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।