जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई संपन्न
स्वतंत्रता सेनानी एवं स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के ऊपर रखे जाए नाम
R.B News मुजफ्फरनगर,24 जून।जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई।जिला वृक्षारोपण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत समस्त विभागाध्यक्ष को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढ़ा खुदान की सूचना प्रभागीय कार्यालय,मुजफ्फरनगर में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बड़े वृक्षारोपण स्थलों को स्मृति वन के रूप में विकसित किया जाए तथा उनके नाम स्वतंत्रता सेनानी एवं स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के ऊपर रखे जाएंगे।जिला पर्यावरण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम,के अनुपालन के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन,साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किये जाने हेतु सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं उसकी कम्पोस्टिंग/आर0डी0एफ0,लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा की गयी।जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्रों से आनेे वाले नालों/ड्रेन्स के चिन्हीकरण की स्थिति तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट सन्यन्त्रों की स्थापना किये जाने की स्थिति पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई तथ जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण,नगर मजिस्ट्रेट श्री पंकज प्रकाश राठौर,प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विभाग श्री कन्हैया पटेल, एसडीएम खतौली संजय सिंह एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार भारती एसडीएम अपूर्वा यादव प्रदूषण अधिकारी गीतेश सिंह जल निगम एक्शन ग्रामीण संजय कुमार डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव खाद्यान्न अधिकारी अर्चना सिंह,उपनिदेशक कृषि श्री प्रमोद कुमार सिरोही,उपयुक्त उद्योग जैस्मिन,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार,कृषि जिला अधिकारी राहुल तेवतिया तहसीलदार खतौली सतीशचंद बघेल खंड विकास अधिकारी गण आदि अधिकारी मौजूद रहे।