कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर प्रशासन मुस्तैद,पुलिस अधिकारियों ने देर रात किया निरीक्षण
श्रद्धालुओं से संवाद कर पूछी कुशलक्षेम,छतों पर सफर कर रहे यात्रियों को नीचे उतारा गया
(R.B)
मुजफ्फरनगर, 16 जुलाई।कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत एवं पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने नगर कोतवाली और खालापार क्षेत्र के प्रमुख कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वहलना चौक,मीनाक्षी चौक,शिव चौक समेत कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था,CCTV कैमरों की स्थिति,ट्रैफिक डायवर्जन,साफ-सफाई,प्रकाश व्यवस्था,पेयजल व पार्किंग आदि व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि वे पूरी सतर्कता से ड्यूटी करें,कांवड़ मार्गों पर सतत गश्त करते रहें और श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण के दौरान कई भारी वाहनों की छतों पर बैठे यात्रियों को नीचे उतारकर वाहन के भीतर सुरक्षित बैठाया गया। अधिकारियों ने यात्रियों व चालकों से अपील की कि छतों पर बैठकर सफर करना खतरनाक है और इससे बचें।
इसके अतिरिक्त,पुलिस अधिकारियों ने शिवभक्तों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया।प्रशासन की सक्रियता से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और उत्साह देखा गया।