भारत श्रीलंका के अधिकारियों में सहयोग व प्रशिक्षण पर सकारात्मक संवाद
श्रीलंका के सिविल सर्वेन्ट दल का मुजफ्फरनगर दौरा,पुलिस एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली से हुए प्रभावित
(R.B)
मुजफ्फरनगर,5 अगस्त। श्रीलंका के सिविल सर्वेन्ट दल द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर का दौरा किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा प्रतिमंडल का विकास भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।सर्वप्रथम बैठक में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगणों द्वारा प्रतिमंडल के सदस्यों को इन्ट्रोडक्शन दिया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा द्वारा जनपद के बारे में एवं विकास भवन,जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा विभाग,मनरेगा,कृषि विभाग सहित अन्य विभागों में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, तथा मुजफ्फरनगर के धार्मिक स्थल शुक्रताल के इतिहास के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।तथा पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।इस कार्यक्रम में पुलिस की तरफ से पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ को नोडल अधिकारी बनाया गया था।पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा प्रतिमंडल को पुलिस की कार्यशैली,अपराध नियंत्रण,सामुदायिक पुलिसिंग,महिला सुरक्षा, पुलिसिंग के नियमों व प्रक्रियाओं आदि के बारे विस्तार से बताया गया।
इस दौरान प्रतिमंडल द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी तथा आपसी सहयोग,प्रशिक्षण और अनुभवों के आदान-प्रदान को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई।श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल ने मुज़फ़्फरनगर पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना की गयी।अंत में श्रीलंका के सिविल सर्वेन्ट दल द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण को स्मृति-चिह्न भेंट किया गया,जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा भी प्रतिमंडल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।