सपा नेताओं ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर कराया जलपान
सपा नेताओं ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर कराया जलपान
(R.B) मुज़फ्फरनगर।श्रावण माह में जारी ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शिवभक्त कांवड़ियों का भव्य स्वागत कर सेवा भाव का परिचय दिया। कच्ची सड़क मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह,वरिष्ठ नेता दर्शन सिंह धनगर व पवन पाल'टेंट वालों' ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और जलपान की व्यवस्था कराई।सपा नेताओं ने कहा कि कांवड़ यात्रा जनपद के लिए गर्व का विषय है,जो सामाजिक एकता और समरसता का प्रतीक बन चुकी है।जनपद के नागरिक जाति-धर्म से ऊपर उठकर शिवभक्तों की सेवा कर एक सकारात्मक संदेश देते हैं।इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट,सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा,प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सतेंद्र सैनी,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दीपक सैनी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी,जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी,डॉ.नरेश विश्वकर्मा,अंसार आढ़ती,अलीम सिद्दीकी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन,व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पवन पाल,डॉ.नरेंद्र सैनी,सुमित पंवार,महेंद्र सिंह सैनी(प्रधान),सागर कश्यप सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कांवड़ियों को फल,पेयजल और आराम के साधनों की सुविधा उपलब्ध कराई।श्रद्धालुओं ने भी सपा नेताओं द्वारा किए गए सेवा भाव की सराहना की।