टर्नल रोड़ धंसी, ख़तरे में सफर – दहशत में लोग
टर्नल रोड़ धंसी, ख़तरे में सफर – दहशत में लोग
(RB) देहरादून, 02 अगस्त। आईएसबीटी स्थित टर्नल रोड पर एसबीआई बैंक कें सामने अचानक सड़क धंसने से लोगों में दहशत फैल गई।सड़क के बीचोंबीच गहरा गड्ढा बनने से आवागमन बाधित हो रहा है।स्थानीय लोगों ने अस्थायी रूप से राहगीरों को खतरे का संकेत देने के लिए सड़क के धंसे हुए हिस्से मे पेड़ की टहनियां और ईंट-पत्थर लगाए हैं,लेकिन यह सुरक्षा के लिहाज से नाकाफी साबित हो रहा है।फिलहाल स्थिति बेहद जोखिमपूर्ण बनी हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह मार्ग जर्जर हालत में है और आए दिन जगह-जगह धंसता रहता है। जिससे राहगीरों ओर वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
यह सड़क धंसने से न केवल वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है,बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।आमजन ने ख़राब निर्माण को इस समस्या की मुख्य वजह बताते हुए संबंधित विभाग से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।