समाजवादी पार्टी ने मनाई समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती
समाजवादी पार्टी ने मनाई समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती
(R.B)
मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मंगलवार को पार्टी कार्यालय में समाजवादी चिंतक,विचारक और पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में उनके जीवन संघर्ष और समाजवादी आंदोलन में दिए गए योगदान को याद किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने की।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी,राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा,प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर और विनय पाल ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने सदैव सादगी और ईमानदारी को प्राथमिकता दी।जनता के अधिकारों और समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए उन्होंने कठोर संघर्ष किया।उनके जुझारूपन और त्याग को देखते हुए ही नेताजी मुलायम सिंह यादव व अन्य समाजवादी नेताओं ने उन्हें‘छोटे लोहिया’की उपाधि दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी,चौधरी ओमपाल सिंह,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता सत्येंद्र पाल,प्रदेश सदस्य तहसीन मंसूरी,समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर,मीर हसन,इमलाक प्रधान,विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ.इसरार अल्वी,बालेंद्र मौर्य, दुर्गेश पाल,सलीम कुरैशी,जॉनी अरोरा,हुसैन राणा,प्रधान हरिदेव,रोहताश चौधरी,रवींद्र कुमार,फिरदौस चौधरी समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।