माटीकला कारीगरों को मिलेगा मुफ्त टूल किट, 30 जुलाई तक करें आवेदन
माटीकला कारीगरों को मिलेगा मुफ्त टूल किट, 30 जुलाई तक करें आवेदन
(R.B)
मुजफ्फरनगर, 21 जुलाई।उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के माटीकला कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस योजना के अंतर्गत कारीगरों को उनके पारंपरिक कार्य को आधुनिक रूप देने और आयवृद्धि के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 20 विद्युत चालित चाक एवं 6 पगमिल मशीनें निःशुल्क वितरित की जाएंगी।इस संबंध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ केवल उन्हीं कारीगरों को मिलेगा जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी होंगे, जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो और जिन्होंने पूर्व में यह टूल किट प्राप्त न की हो।लाभार्थियों को टूल किट के वितरण से पहले मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र से 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। साथ ही, आवेदक का नाम माटीकला कारीगरों की सूची में शामिल होना चाहिए या उसे संबंधित तहसील से माटीकला कारीगर के रूप में प्रमाणित होना आवश्यक है।पगमिल मशीन के लिए चयन उन उद्यमियों में से किया जाएगा जिन्हें वर्ष 2019-20 से 2023-24 के मध्य मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत ₹5 लाख तक का ऋण स्वीकृत हुआ हो और उन्होंने इकाई को संचालित भी किया हो।आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक लाभार्थी upmatikalaboard.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा उसकी हार्डकॉपी किसी भी कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा करनी होगी।जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध हो) और जाति प्रमाण-पत्र शामिल हैं।जिला प्रशासन ने सभी पात्र कारीगरों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को सशक्त बनाएं।