डोईवाला फ्लाईओवर पर कांवड़ यात्रा में दिखा उल्लास,पुलिस ने की सतर्क निगरानी
डोईवाला फ्लाईओवर पर कांवड़ यात्रा में दिखा उल्लास,पुलिस ने की सतर्क निगरानी
(R.B) राशिद अंसारी
देहरादून। हरिद्वार रोड स्थित डोईवाला फ्लाईओवर के नीचे कांवड़ यात्रा पूरे जोश और श्रद्धा के साथ नजर आई। भारी संख्या में डाक कांवड़ वाहन डीजे की धुनों पर शिवभक्ति में लीन होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते दिखे।पुलिस ने क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाले रखा।
डाक कांवड़ वाहनों की छतों पर खतरनाक तरीके से बैठे श्रद्धालुओं को पुलिस ने रोका और नीचे उतारकर सुरक्षित ढंग से वाहन के भीतर बैठाया।पुलिस ने उन्हें समझाया कि जान जोखिम में डालकर यात्रा करना अनुचित है।
पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षा के साथ यात्रा करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।देहरादून पुलिस की ओर से साफ संदेश दिया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस हर कदम पर आपकी सेवा के लिए तत्पर है।