बेसमेंट पार्किंग में चल रही थी बाइक सेल-पर्चेज,वायरल वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई
पटेलनगर क्षेत्र का मामला,10 हजार रुपये जुर्माना,अनधिकृत बाइकों को हटाया गया
(R.B)
देहरादून,15 जुलाई।मातावाला बाग स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बेसमेंट पार्किंग में अनाधिकृत रूप से बाइक बेचने और खरीदने का मामला सोशल मीडिया पर सामने आते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया।वायरल वीडियो के आधार पर एसएसपी देहरादून ने जांच के आदेश दिए,जिस पर पटेलनगर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।पुलिस जांच में सामने आया कि संजय धीमान,पुत्र नरेन्द्र प्रकाश,निवासी 8,सहारनपुर रोड,पटेलनगर,द्वारा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बेसमेंट पार्किंग के एक हिस्से में बिना अनुमति के बाइक सेल-पर्चेज का काम किया जा रहा था।मामले में पुलिस ने धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत संजय धीमान के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और पार्किंग स्थल से अनधिकृत रूप से खड़ी की गई बाइकों को हटवा दिया।पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि सार्वजनिक या व्यावसायिक पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल व्यवसायिक गतिविधियों के लिए करना पूरी तरह से अवैध है।ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।