हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण,श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
डीएम और एसएसपी ने हवाई सर्वे कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा
(R.B) मुज़फ्फरनगर,20 जुलाई।कांवड़ यात्रा-2025 के शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन को लेकर रविवार को जनपद मुज़फ्फरनगर में एक अत्यंत भावुक और अद्वितीय दृश्य देखने को मिला।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने हेलीकॉप्टर से पूरे कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में की गई इस पहल का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेना था,बल्कि शिवभक्तों के उत्साहवर्धन और सम्मान को भी प्रदर्शित करना था।हवाई सर्वेक्षण के दौरान हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन,भूराहेड़ी,पुरकाजी,छपार,शिव चौक,मिनाक्षी चौक,वहलना चौक,बेगराजपुर,मंसूरपुर और खतौली सहित कांवड़ यात्रा के प्रमुख पड़ावों पर श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई। इस दृश्य को देख कांवड़िये भावविभोर हो उठे और"हर-हर महादेव","बम-बम भोले"जैसे जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवड़ रूट की सुरक्षा,यातायात और सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की।निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन यात्रा की गरिमा बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध है।यात्रा के दौरान कहीं भी कोई अव्यवस्था न हो,इसके लिए निगरानी लगातार की जा रही है और प्रत्येक संवेदनशील बिंदु पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।