डीआईजी सहारनपुर ने बागोवाली चेकपोस्ट पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
डीआईजी सहारनपुर ने बागोवाली चेकपोस्ट पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
राशि बुलेटिन
मुजफ्फरनगर,14 जुलाई।श्रावण मास के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा को सकुशल और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी कड़ी में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा यात्रा मार्गों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।सोमवार को डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह ने एसएसपी मुजफ्फरनगर, संजय कुमार वर्मा एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और अन्य अधिकारियों के साथ जनपद मुजफ्फरनगर में बागोवाली चेकपोस्ट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान यातायात प्रबंधन,रूट डायवर्जन की स्थिति,पुलिस ड्यूटी की प्रभावशीलता तथा श्रद्धालुओं के लिए की गई स्वास्थ्य, सुरक्षा व राहत संबंधी व्यवस्थाएं देखी गईं।डीआईजी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि—ड्यूटी को पूर्ण सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ निभाएं।श्रद्धालुओं के साथ शालीनता व्यवहार करें।किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करें।अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करें।निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कांवड़ यात्रियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें अल्पाहार वितरित किया।श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस की तत्परता की सराहना की।