माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी
(R.B)
मुजफ्फरनगर,02 अगस्त। माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जनपद वाराणसी में आयोजित हुये "पी०एम० किसान उत्सव दिवस" में जारी की गई है।जिसका वर्चुअल रूप से https://pmindiawebcast-nic-in लिंक के माध्यम से प्रसारण जनपद विकासभवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया है,जिसमें श्री वीरपाल निर्वाल जी, मा० जिला पचायत अध्यक्ष,मुजफ्फरनगर,श्री हरेन्द्र मलिक जी,मा० सांसद लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर,श्रीमती मिथलेश पाल जी,मा० विधायक,विधानसभा क्षेत्र 16 मीरापुर,श्री सुधीर सैनी जी,मा० जिलाध्यक्षा(भारतीय जनता पार्टी), श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी,चैयरमेन नगरपालिका, जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण,उप कृषि निदेशक एंव जनपद के सम्मानित कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।जनपद के विकासखण्ड पुरकाजी में आयोजित कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार जी,माननीय मन्त्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा समस्त विकास खण्डों एंव ग्राम पंचायतो पर भी मा० प्रधानमन्त्री जी द्वारा पी०एम० किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी किये जाने का सजीव प्रसारण दिखाया गया,जिसमें मा० ब्लॉक प्रमुख,प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री श्री विनय मित्तल,ग्राम प्रधानों एव सम्मानित कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।