उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के तबादले, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में बदलाव
उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के तबादले,मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में बदलाव
(R.B)
मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में कई जिलों के एडीएम, एसडीएम और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। मुजफ्फरनगर के एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह का तबादला लखीमपुर खीरी में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर किया गया है।उनकी जगह संजय कुमार सिंह,जो अब तक लखीमपुर खीरी में एडीएम वित्त एवं राजस्व पद पर कार्यरत थे,उनको मुजफ्फरनगर का नया एडीएम प्रशासन नियुक्त किया गया है।इसी क्रम में अयोध्या में तैनात उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित को एसडीएम बिजनौर बनाया गया है।वहीं दीक्षा जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट हरदोई को संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान अन्य प्रमुख तबादलों मे अमित कुमार घोष – प्रमुख सचिव,सचिवालय प्रशासन अमरेश कुमार – एडीएम प्रशासन, मथुरा दयानंद प्रसाद – अपर निदेशक, कृषि निदेशालय अभिनव पाठक – एसडीएम, आगरा आलोक गुप्ता – एसडीएम, कानपुर सुनील कुमार झा – कुल सचिव, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, मेरठ नवनीत गोयल – एडीएम न्यायिक, महाराजगंज ज्ञानेंद्र नाथ – एसडीएम, प्रयागराज
पुष्पराज सिंह – सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
सुमित सिंह – एसडीएम, अलीगढ़ अजीत कुमार सिंह – महाप्रबंधक, चीनी मिल संघ, यूपी विनीता सिंह – सचिव, प्रयागराज विकास प्राधिकरण सिद्धार्थ चौधरी – एसडीएम, इटावा परितोष मिश्रा – एसडीएम, अलीगढ़ शैलेश कुमार दुबे – एसडीएम, अमरोहा आदि अधिकारी शामिल हैं।