मुजफ्फरनगर में 6 मुठभेड़, 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 7 घायल
एसएसपी संजय कुमार बोले—अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी,
(R.B)
मुजफ्फरनगर,13 मई। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में सोमवार/मंगलवार को एक के बाद एक लगातार हुई छह मुठभेड़ों ने अपराधियों के होश उड़ा दिए।पुलिस ने अपराधियों को लंगड़े लूले कर उन्हें पकड़ लिया,इस कारवाई से अपराध जगत में भय का संदेश देना माना जा रहा है।
नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने यातायात पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 15 घंटों में खतौली,जानसठ,शाहपुर,फुगाना और बुढ़ाना थानाक्षेत्रों में पुलिस व बदमाशों के बीच छह अलग-अलग मुठभेड़ हुईं,जिनमें आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।इनमें से सात अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं।उनमें एक का इलाज अभी जारी है,गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से तमंचे(315 बोर),खोखे,जीवित कारतूस ओर मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी अंतरराज्यीय अपराध से भी जुड़े हैं और उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,गुजरात सहित कई राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।इनमें से तीन बदमाशो पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि सशसश अपराधिय हिमाचल प्रदेश के मंडी थाना क्षेत्र में हुई 10 लाख रुपये की लूट में भी शामिल रहे है।इस कार्रवाई को नवागत एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र सिंह,बुढ़ाना के गजेंद्र पाल सिंह और फुगाना की ऋषिका सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फुगाना के गजेंद्र सिंह,जानसठ के राजीव शर्मा,बुढ़ाना के आनंद देव मिश्र,खतौली के बृजेश कुमार शर्मा और शाहपुर के जय सिंह भाटी एवं एसओजी सर्विलांस पुलिस टीमो ने अंजाम दिया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इरफान पुत्र इनाम,युनुस पुत्र इरफान,(ग्राम कैली,थाना दौराला,जनपद मेरठ)मतलूब पुत्र इस्लामू,(मौहल्ला पीरशाह बिलायत,कस्बा थाना बुढ़ाना)शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ,जावेद पुत्र खलील,(ग्राम सीकरी,थाना भोपा)जावेद उर्फ सबलू पुत्र इरशाद,(ग्राम कवाल,थाना जानसठ)इरफान पुत्र हमीद उर्फ हामिद,(मौहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली)अरमान पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ मोड़ा,(ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।उन्होंने बताया लापता अपराधियों को भी घायल अवस्था में पकड़ा गया है।इस उल्लेखनीय कार्रवाई के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की और कहा कि जनपद में अपराध व अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।