राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए निकाली गई रैली
नागरिकों से अपील लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण कराएं
(R.B) मुजफ्फरनगर,08 मई। प्राप्त समाचार के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।रैली को जिला जज व प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संतोष राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में मोटरसाइकिलों के माध्यम से भी शहर के मुख्य मार्गों पर प्रचार किया गया।रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा बहुएं,पीएलवी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।यह रैली जिला न्यायालय परिसर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस न्यायालय परिसर में समाप्त हुई।इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सीताराम ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई (शनिवार) को किया जाएगा। यह आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर मुजफ्फरनगर,बाह्य न्यायालय बुढाना,ग्राम न्यायालय जानसठ,ग्राम न्यायालय खतौली और कलक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा।उन्होंने बताया कि लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद,धारा 138 एनआई एक्ट के मामले,बैंक ऋण वसूली,मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावे,टेलीफोन,बिजली व पानी के बिल संबंधी विवाद,वैवाहिक वाद,भूमि अधिग्रहण,राजस्व वाद और अन्य सिविल मामलों का निस्तारण आपसी सुलह के आधार पर किया जाएगा।"जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने लंबित वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से कराएं।"