राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर जनपद न्यायाधीश संतोष राय ने किया शुभारंभ
लाखों मामलों का समाधान,करोड़ों की धनराशि का सेटलमेंट न्यायपालिका की जनकल्याणकारी पहल
(R.B) मुजफ्फरनगर,10 मई। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद न्यायालय मुजफ्फरनगर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भव्य रूप से किया गया,जिसका शुभारंभ जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संतोष राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उन्होंने अपने संबोधन में लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंच न केवल वादकारियों के समय की बचत करता है,बल्कि आपसी समझौते से न्याय दिलाकर सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा देता है।राष्ट्रीय लोक अदालत में न्याय,समझौते से समाधान के दौरान मुख्य रूप से बैंक ऋण,पारिवारिक विवाद,मोटर दुर्घटना मुआवजा,राजस्व विवाद एवं शमनीय फौजदारी मामलों का निस्तारण आपसी सुलह के आधार पर किया गया।
इस दौरान जनपद के विभिन्न न्यायालयों में कुल 3,91,165 मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें 319 बैंक ऋण मामलों में लगभग 6 करोड़ 95 लाख 57 हजार की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। 49 मोटर दुर्घटना वादों के निस्तारण में 3 करोड़ तीस हजार रुपये का प्रतिकर वितरित किया गया।विभिन्न न्यायालयों में 6389 शमनीय फौजदारी में 11,87,890/-रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया तथा 50 दीवानी वादों में 1,10 करोड़ से अधिक धनराशि का निस्तारण किया गया वहीं 7623 राजस्व के मामलों में ₹93.49 लाख से अधिक की वसूली की गई। "पारिवारिक विवादों पर विशेष बल" प्रधान न्यायाधीश,परिवार न्यायालय श्री खलीकुज्जमा ने पारिवारिक विवादों के समाधान में सुलह की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।लोक अदालत में परिवार न्यायालय द्वारा 129 वादों का निस्तारण सुलह के माध्यम से किया गया।
"उपस्थिति और सहभागिता" इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री उमेश कुमार मिश्रा,जिला बार संघ अध्यक्ष श्री ठाकुर कंवरपाल सिंह,सिविल बार संघ के अध्यक्ष श्री सुनील मित्तल,सचिव श्री राज सिंह रावत,अपर न्यायाधीश प्रथम श्री रविकांत श्रीमती आशा रानी,श्रीमती रेखा सिंह,श्री कनिष्क कुमार सिंह,श्री काशिफ शेख,श्री दिनेश प्रताप सिंह,श्रीमती सीमा मल्होत्रा,श्रीमती दिव्या भार्गव,श्रीमती मंजुला भलोटिया,श्री निशांत सिंगल,श्री कमलापति प्रजापति,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कविता अग्रवाल सहित सभी न्यायिक अधिकारी,बैंक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वादकारी उपस्थित रहे।