काली नदी में भराव कर हो रहा अवैध निर्माण,बाढ़ से जान-माल को खतरा
नदी किनारे काटे जा रहे अवैध प्लॉट,ग्राम समाज की जमीन पर भी कब्जे का आरोप
(R.B) मुजफ्फरनगर,11 मई । प्राप्त समाचार के अनुसार तहसील सदर क्षेत्र के न्याजूपुरा में काली नदी किनारे अवैध रूप से भराव कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी में कुंडा,कचरा और पत्थर आदि का मलबा डालकर भूमि तैयार की जा रही है और उस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।इस अवैध गतिविधि के चलते जनहानि की स्थिति में लगातार इजाफा होना,क्षेत्र खतरें का संकेत दे रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा नदी किनारे अवैध रूप से प्लॉट काटे जा रहे हैं और उन्हें बेचा जा रहा है।खरीददारों को यह कहकर भ्रमित किया जा रहा है कि नदी की दिशा बदल चुकी है या वर्तमान में वह गलत दिशा में बह रही है।इसका असर न सिर्फ नदी की स्वाभाविक धारा पर पड़ रहा है,बल्कि ग्राम समाज की भूमि भी धीरे-धीरे अतिक्रमण की चपेट में आ रही है।
स्थानीय निवासियो का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत कई बार संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से की,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने संवाद के दौरान खतरें का संकेत देते हुए कहा कि अगर समय रहते अवैध निर्माण नहीं रोका गया,तो भविष्य में जान-माल की भारी क्षति हो सकती है।क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाए,ओर काली नदी की प्राकृतिक धारा को संरक्षित किया जाए,ताकि पर्यावरण और जनहित दोनों सुरक्षित रह सकें।