मुजफ्फरनगर पुलिस ने जारी की सोशल मीडिया एडवाइजरी, भ्रामक पोस्ट पर होगी सख्त कार्रवाई
मुजफ्फरनगर पुलिस ने जारी की सोशल मीडिया एडवाइजरी, भ्रामक पोस्ट पर होगी सख्त कार्रवाई
(R.B) मुजफ्फरनगर,।प्राप्त समाचार के अनुसार वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या असत्यापित जानकारी साझा करने को लेकर एक सख्त एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतत निगरानी की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडवाइजरी में आमजन से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी संदेश न भेजे,विशेषकर वे संदेश जो जनभावनाओं को भड़काने या शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की क्षमता रखते हों।इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन्स को भी सतर्क किया गया है। पुलिस ने निर्देशित किया है कि यदि किसी ग्रुप में कोई सदस्य भ्रामक या असत्य जानकारी साझा करता है,तो ग्रुप एडमिन उसे तुरंत हटवाने की जिम्मेदारी निभाएं।पुलिस विभाग ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।