मुज़फ्फरनगर में संभावित आपात स्थिति से निपटने की तैयारी,भूतपूर्व सैनिकों संग प्रशासन की गोष्ठी
संभावित खतरों के संकेतों का नागरिकों को दिया जाएगा जागरूकता प्रशिक्षण
(R.B)
मुज़फ्फरनगर,9 मई। प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में भूतपूर्व सैनिकों और पुलिसकर्मियों के साथ एक अहम गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान जिले में संभावित आपात स्थिति जैसे हमले,ब्लैकआउट या सायरन बजने पर आमजन को क्या करना है और क्या नहीं करना है,इस विषय पर विशेष चर्चा हुई।गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत समेत प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।अधिकारियों ने‘ऑपरेशन सिंदूर’की सफलता पर भारतीय सेना और सरकार को बधाई देते हुए कहा कि देश को सेना के साहस और पराक्रम पर गर्व है।
बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों से संवाद कर सुरक्षा को लेकर सुझाव लिए गए और उनसे सामाजिक सहयोग की अपेक्षा जताई गई।पूर्व सैनिकों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे फिर से सेना में सेवा देने को तैयार हैं और रक्तदान शिविरों के आयोजन में भी योगदान देंगे।उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आम नागरिकों को हमले,ब्लैकआउट या सायरन बजने की स्थिति में आवश्यक सावधानियों और दिशा-निर्देशों का प्रशिक्षण देने का कार्य भी करेंगे।अधिकारियों ने जनपदवासियों से अपील की कि वे राष्ट्रहित में एकजुट रहें और प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।