खालापार में जर्जर सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत
सांसद हरेंद्र मलिक बोले - विकास मेरी प्राथमिकता
(R.B) मुजफ्फरनगर,12 मई। प्राप्त समाचार के अनुसार खालापार क्षेत्र में लंबे समय से उपेक्षित 40 फुटी जर्जर सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत सोमवार को सांसद हरेंद्र सिंह मलिक और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट ज़िया चौधरी ने की।यह कार्य मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराया जा रहा है।सड़क निर्माण उद्घाटन पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि “मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से में बिना भेदभाव के विकास कराना मेरी प्राथमिकता है।जनता के उत्पीड़न व अवैध उगाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जनता को न्याय दिलाने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सजगता से कार्य करें।इस अवसर पर सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी,सभासद अन्नू कुरैशी,शहजाद चीकू,हसीब राणा,नौशाद पहलवान,इमलाक प्रधान सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने सांसद व पार्टी नेताओं का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।