एसएसपी ने खालापार थाने का किया निरीक्षण,डीएम के साथ की कानून व्यवस्था पर बैठक
एसएसपी ने खालापार थाने का किया निरीक्षण,डीएम के साथ की कानून व्यवस्था पर बैठक
(R.B)
मुजफ्फरनगर,10 अप्रैल। प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को थाना खालापार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से जायजा लिया और अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिए।एसएसपी ने अवैध नशे,शराब, जुआ और सट्टा पर पूरी तरह रोक लगाने को कहा। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन,महिला संबंधी अपराधों की जांच में तेजी और जनता से शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित पैट्रोलिंग जरूरी है।इस मौके पर एसएसपी ने अपराध रजिस्टर,त्यौहार रजिस्टर और टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया। उन्होंने नए अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के आदेश भी दिए।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार ने थाना परिसर में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर,आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सीओ नगर राजू कुमार साव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।