मुजफ्फरनगर में किसानों की एकजुटता का प्रदर्शन, महापंचायत शांतिपूर्वक संपन्न
हजारों किसानों की जुटान,विपक्षी दलों का भी मिला समर्थन
(R.B)
मुजफ्फरनगर, प्राप्त समाचार के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से शनिवार को टाउन हॉल मैदान में आयोजित किसान महापंचायत राष्ट्रगान के साथ शांतिपूर्वक समाप्त हो गई। देशभर से आए हजारों किसानों ने इसमें भाग लिया।आयोजन के दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।महापंचायत में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा,पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड से भी किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। विपक्षी दलों के नेताओं ने भी मंच साझा कर किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद कीवक्ताओं ने किसानों के सम्मान और अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत का उद्देश्य कोई फैसला लेना नहीं,बल्कि किसानों की एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन करना था,जो सफल रहा।उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिए पुलिस,प्रशासन,मीडिया और स्थानीय लोगों का आभार जताया।टिकैत ने यह भी कहा कि भाकियू अनुशासन में विश्वास रखती है,और अगर किसी को किसी व्यवहार से ठेस पहुँची हो, तो उसके लिए क्षमा मांगते हैं।शहर में दिनभर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा और महापंचायत पूरी तरह शांतिपूर्ण रही।शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आहूत की गई किसान महापंचायत अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन के साथ ही समाप्त हो गई है।