पुलिस लाइन का एसएसपी ने किया निरीक्षण,साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
भोजनालय की सफाई पर जताई संतुष्टि,पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनीं
(R.B)
मुजफ्फरनगर,12 मई। प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्द,शस्त्रागार,बैरक,भोजनालय,मोटर परिवहन शाखा,यातायात शाखा और सब्सिडियरी कैंटीन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने शस्त्रागार में रखे गए हथियारों,संबंधित रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की गहन जांच की।उन्होंने निर्देश दिए कि शस्त्रों का रखरखाव बेहद सावधानीपूर्वक किया जाए और सभी अभिलेख अद्यतन रखें जाएं।भोजनालय निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई,जिस पर उन्होंने संतोष जताया और निर्देश दिया कि पुलिसकर्मियों को मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए।भंडार गृह की भी जांच की गई।
एसएसपी ने बैरकों का निरीक्षण करते हुए वहां रह रहे पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए और बैरक व आसपास सफाई बनाए रखने को कहा।
मोटर परिवहन शाखा में पुलिस वाहनों की स्थिति,साफ-सफाई और अभिलेखों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।साथ ही,यातायात शाखा और कैंटीन में उपलब्ध दैनिक उपयोग की वस्तुओं और स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की गई।
निरीक्षण के अंत में एसएसपी ने रात्रि गणना की और सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता,अनुशासन और पूर्ण वर्दी में ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी यदि व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्या से जूझ रहा हो,तो वह बिना संकोच वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराए। हरसंभव सहायता दी जाएगी।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (अपराध)प्रशांत कुमार प्रसाद,क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव,प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।