मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ घायल हुआ बदमाश,अवैध हथियार व बाइक बरामद
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ घायल हुआ बदमाश,अवैध हथियार व बाइक बरामद
(R.B)
मुजफ्फरनगर।प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को न्याजुपुरा-चरथावल मार्ग पर हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त की पहचान प्रवेज सैफी पुत्र शहीद सैफी निवासी मक्की नगर तालाब के पास, खालापार,हाल निवासी लद्वावाला,थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है।घायल गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नगर क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी दी कि पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान एक बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार युवक को रोकने की कोशिश की गई,लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा।पीछा करने पर उसने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया प्रवेज सैफी का आपराधिक इतिहास लंबा है उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड और दिल्ली में लूट,डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा,एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा बिना नंबर की टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की है।पूर्व में प्रवेज मेरठ से ₹1 लाख और मुरादाबाद से ₹50 हजार का इनामी बदमाश रह चुका है।थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में रामलीला टीला चौकी प्रभारी मोहित सहरावत एवं उपनिरीक्षक अरुण चाहर सहित आदि पुलिसकर्मी मुठभेड़ में शामिल रहे।फिलहाल पुलिस अभियुक्त प्रवेज के आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।