मुजफ्फरनगर में किसानों का प्रदर्शन,टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश
▪️किसानों का सरकार पर तीखा हमला,आतंकी हमले पर सख्त कार्रवाई की मांग ▪️मुजफ्फरनगर में निकाली गई जन आक्रोश रैली में हुई थी धक्का-मुक्की
(R.B) मुजफ्फरनगर।प्राप्त समाचार के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कैंडल मार्च और शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं।साथ ही सभी नागरिक एकजुटता के साथ आंतकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं,इसी कड़ी में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के टाउनहॉल मैदान में हिन्दू संगठनों एवं व्यापारियों सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा था।इस दौरान रैली में शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कुछ लोगों ने विरोध कर अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया सुरक्षा कर्मियों के साथ खिंचतान ओर नारेबाजी होने लगी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई,धक्का-मुक्की के दौरान उनकी पगड़ी भी गिरा दी गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तरह-तरह की चर्चाओं के साथ भाकियू में आक्रोश फैल गया।इस पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आपात बैठक बुलाकर शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किसानों को एकत्र होने का आह्वान कर दिया।शनिवार को देशभर से हजारों किसान वाहनों के काफिलों के साथ मुजफ्फरनगर पहुंच गए।इसमें राजनीतिक दलों के कई किसान सांसदो सहित विधायक भी शामिल हुए।
यहां पर स्वाभिमान बचाओ पंचायत हुई जिसमें राकेश टिकैत के साथ हुए अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की गई।पंचायत में मंच साझा करते हुए वक्ताओं ने कहा जन आक्रोश रैली में जो अभद्र व्यवहार श्री टिकैत के साथ हुआ,वह सोची समझी साजिश का हिस्सा है।प्रशासन इसकी जांच करायें,"उन्होंने सत्ताधारी लोगों पर तीखे शब्दों से आक्रमण करते हुए आतंकी हमले के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत को फिर से पगड़ी पहनाई गई।जन आक्रोश रैली प्रकरण में कारवाई की अपेक्षा न रखते हुए पंचायत में कोई निर्णय नहीं लिया गया।
इसके बाद सभी किसान टाउनहाल मैदान में पहुंचे,जहां पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,राष्ट्रगान के साथ किसानों ने विरोध-प्रदर्शन का शान्ति पूर्ण समापन किया।
"इस अवसर पर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सभी पुलिस,प्रशासन,मीडिया ओर किसानों का आभार जताया। उन्होंने कहा भाकियू अनुशासन में विश्वास रखती है,और अगर किसी को किसी व्यवहार से ठेस पहुँची हो,तो उसके लिए क्षमा मांगते हैं।जिसके बाद सभी किसान अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए।
उधर"पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।मामले की जांच जारी है।इस दौरान जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।