स्वच्छ भारत मिशन पर मंत्रियों ने की समीक्षा,हर पात्र को शौचालय उपलब्ध कराने के निर्देश
विकास भवन में आयोजित हुई बैठक,जनपद में कराए गए कार्यों की हुई समीक्षा
मुज़फ्फरनगर, 12 मई ।(R.B) प्राप्त समाचार के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को विकास भवन में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री (रेलवे व जल शक्ति) श्री वी. सोमन्ना और प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से की।बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दोनों मंत्रियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इसके बाद श्री सोमन्ना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और मिशन की प्रगति की जानकारी ली।मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने बताया कि जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कम्युनिटी शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
इस पर संतोष जताते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय की सुविधा से वंचित न रहे।ऐसे परिवारों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर शौचालय मुहैया कराए जाएं।श्री राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और अधिकारियों से मिशन को और प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया।बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी,नगर पालिका ईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।