मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेने के आरोप में एसएचओ सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेने के आरोप में एसएचओ सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित
(R.B)
मुजफ्फरनगर,05 मई। प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित एक मंदिर से अवैध रूप से रिश्वत वसूलने के आरोप में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।इस मामले की शुरुआत 4 मई को एक गुप्त सूचना से हुई थी,जिसमें बताया गया था कि सुखराम भगत नामक व्यक्ति से पुलिसकर्मी अवैध तरीके से पैसे ले रहे थे।सूचना मिलने के बाद डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच के आदेश सिओ बुढ़ाना को दिए।जांच के दौरान हरसौली चौकी इंचार्ज और दो आरक्षियों को दोष में शामिल पाया गया,जिसके बाद दोनों को निलंबित कर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उक्त मामले की जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी की भी संलिप्तता का खुलासा हुआ।इसके बाद थानाध्यक्ष दीपक चौधरी और चौकी इंचार्ज हरसौली गजेन्द्र सिंह को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।शाहपुर थाने का चार्ज संजय सिंह भाटी को दिया गया है।
इस मामले की जांच अब पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल को सौंप दी गई है,इस घटना को लेकर पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठ रहे हैं,उधर डीआईजी/एसएसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।