जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में श्री राम कॉलेज में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
सायरन बजाने के साथ मॉक ड्रिल हुई शुरू
(R.B) मुजफ्फरनगर,07 मई। प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में आज श्री राम कॉलेज में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यो का किया गया अभ्यास। जनपद स्तर तथा जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों,नगर निकायों,तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर माॅक ड्रिल कर लोगों को सुरक्षित स्थान एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिसके लिए किया गया अभ्यास।आपात स्थिति में या हमला होने पर सायरन बजाकर नागरिकों को सतर्क किया गया ।फायर ब्रिगेड टीम पीआरबी 112,स्थानीय थाना पुलिस डॉग स्क्वायड,एंटी सपोर्टाज टीम,सिविल डिफेंस एनसीसी कैडेट्स स्काउट एंड गाइड द्वारा और तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए,आग पर काबू पाया,जिसमें दो नागरिक छत पर फंसे हुए थे उनको तत्काल सुरक्षित बनाए गए अस्थाई अस्पताल में भेजा गया,जहां पर उनका स्वास्थ्य टीम द्वारा इलाज किया गया।बराबर में स्थित बिल्डिंग में लगी आग में से स्थानीय नागरिकों को निकाला गया सुरक्षित बाहर।इस अवसर पर घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन कर अन्य फंसे हुए व्यक्तियों को भी तलाशा गया।सर्च ऑपरेशन क्विक रिस्पांस टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन कर एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकला गया एवं उपचार हेतु बने अस्थाई अस्पताल भेजा गया।
सिविल डिफेंस माॅक ड्रिल के आयोजन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी उपजिलाधिकारी सदर,नई मंडी सीओ एवं शहर के समस्त थाना अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए आरटीओ परवर्तन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के अध्यक्ष,प्रिंसिपल,स्काउट एंड गाइड के टीम के पदाधिकारी गण एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य डाॅ राजीव राजीव कुमार तथा भारत भूषण द्वारा किया गया।