कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट,डीएम-एसएसपी ने ग्रामीण कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण
शांति और सुरक्षा के साथ होगी कांवड़ यात्रा 2025,बुढ़ाना-बागपत सीमा तक डीएम-एसएसपी का पैदल फ्लैग मार्च
(R.B) मुजफ्फरनगर, 16 जुलाई ।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कावड़ यात्रा 2025 को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुढ़ाना-बागपत बॉर्डर तक ग्रामीण क्षेत्र में कावड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल,उप जिलाधिकारी बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी,क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था,स्वास्थ्य सुविधा,जल एवं विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई तथा आपातकालीन सेवाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण,सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन व स्थानीय निवासियों को यह संदेश दिया गया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं तत्पर है,जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।