मादक पदार्थों के खिलाफ सर्च अभियान,पुलिस को नहीं मिली सफलता
एसपी सिटी के नेतृत्व में चला ऑपरेशन,संदिग्ध ठिकानों की ली गई तलाशी
आरबी न्यूज
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपेरा बस्ती में शनिवार को नशे के विरुद्ध विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर,मादक पदार्थों की रोकथाम और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया।सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व एसपी सिटी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।उनके साथ थाना रायपुर प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद नेगी,हेड कांस्टेबल दमयंती,महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल,कांस्टेबल प्रेम,चालक कांस्टेबल दिनेश,चीता मोबाइल यूनिट के कर्मचारीगण तथा अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। टीम ने बस्ती के विभिन्न हिस्सों में घर-घर जाकर सघन तलाशी ली और संदिग्ध स्थानों को खंगाला गया।इस दौरान पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया।
हालांकि, इस अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ अथवा संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हो सकी।एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि नशे की लत युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है,जिसे रोकना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सर्च ऑपरेशनों को लगातार चलाया जाएगा ताकि नशे के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके और समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही स्थानीय निवासियों के बीच चर्चा का विषय रही।कई लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे अभियानों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर होगी और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगेगा।