पिरान कलियर में आरएसएस प्रचारक डॉ.इंद्रेश कुमार के नाम की चादरपोशी
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद शमशाद मीर ने दिया अमन और भाईचारे का संदेश
आरबी न्यूज
रुड़की, पिरान कलियर।आरएसएस के केंद्रीय प्रचारक एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक श्री डॉ. इंद्रेश कुमार जी के नाम की चादरपोशी पवित्र दरगाह हज़रत साबिर पाक में की गई। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रवादी पसमांदा समाज के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद शमशाद मीर विशेष रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि भारत के मुसलमान अमनपसंद हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक की तरह मुस्लिम समाज को भी बराबरी से मिल रहा है।शमशाद मीर ने कहा, "हमारा समाज हमेशा से देश के प्रति वफादार रहा है। स्वतंत्रता से पहले और आज़ादी के बाद भी मुसलमानों ने देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"
कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं मुस्लिम समाज के लोग
उन्होंने बताया कि हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोग शिवभक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाते हैं, उन्हें जलपान और विश्राम की सुविधा प्रदान करते हैं।शमशाद मीर ने शिवभक्तों से भी अपील की कि यह आस्था का पर्व है, इसे आपसी सद्भावना और शांति से सम्पन्न किया जाए।
श्रद्धालुओं की सलामती की मांगी दुआ
दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद मीर ने सभी देशवासियों और विशेष रूप से कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा की दुआ मांगी। उन्होंने कहा, "हमने कलियर शरीफ में यह प्रार्थना की कि जो श्रद्धालु कांवड़ लेकर आ रहे हैं, वे सकुशल अपने घर लौटें और यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।"