जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया गंगनहर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
रेस्क्यू बोट में बैठकर सुरक्षा इंतजाम,जलस्तर ओर गोताखोरो की तैनाती की समीक्षा
(R.B) मुज़फ्फरनगर,14 जुलाई। जनपद में कांवड़ यात्रा 2025 के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने खतौली गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेयजल,चिकित्सा,शौचालय एवं साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।विशेष रूप से रेस्क्यू बोट में सवार होकर अधिकारियों ने जलस्तर,बैरिकेडिंग,गोताखोरों की तैनाती और रेस्क्यू टीम की तैयारी की समीक्षा की।गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग एवं घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया।अधिकारियों ने संवेदनशील घाटों व स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश दिए।साथ ही संबंधित विभागों को अलर्ट रहने और लगातार निगरानी रखने के लिए कहा गया।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव,थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा सहित प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।