समाधान दिवस में एसपी नगर ने सुनी जन समस्याएं,त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
महिला अपराधों की जांच को बताया प्राथमिकता,साइबर अपराध पर किया जागरूक
R.B News (UP)
मुजफ्फरनगर, 28 जून।थाना कोतवाली नगर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।समाधान दिवस के दौरान एसपी नगर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए और अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने विशेष रूप से महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करने के निर्देश दिए।श्री प्रजापत ने उपस्थित नागरिकों को साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर भी सतर्क किया। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि कैसे ठगी से बचा जा सकता है और किन सावधानियों को अपनाना आवश्यक है।समाधान दिवस में तहसीलदार हरेन्द्रपाल सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली नगर उमेश रोरिया सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।