कांवड़ यात्रा 2025 की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च,जिलाधिकारी व एसएसपी ने लिया जायजा ये
कांवड़ यात्रा 2025 की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च,जिलाधिकारी व एसएसपी ने लिया जायजा
आरबी न्यूज
मुजफ्फरनगर, 08 जुलाई।आगामी कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनज़र जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा सिविल लाइन व कोतवाली नगर क्षेत्रों के अस्पताल तिराहा,मदीना चौक,बझेड़ी पुल समेत प्रमुख चौराहों,बाजारों,मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाया गया।
जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतत पेट्रोलिंग,ड्रोन से निगरानी,संदिग्धों की चेकिंग और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।साथ ही डॉग स्क्वॉड,इंटेलिजेंस यूनिट एवं बम निरोधक दस्ते को सक्रिय रखते हुए व्यापक चेकिंग के आदेश भी दिए गए।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत,क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।फ्लैग मार्च के उपरांत अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति,लाइटिंग,पेयजल,शौचालय,शिविर स्थल,बैरिकेडिंग,सड़क की दशा और एम्बुलेंस तैनाती जैसे बिंदुओं की समीक्षा की।उन्होंने संबंधित विभागों को समस्त तैयारियां निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।