जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित,
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित,
आरबी न्यूज़ मुज़फ्फरनगर, 03 जुलाई।जनपद में डिजिटल बाल एवं किशोर पुस्तकालयों की स्थापना के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला सूचना अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) उपस्थित रहे।इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) की स्थापना की योजना क्रियान्वित की जा रही है।इस योजना के अंतर्गत उन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है,जिनके पंचायत भवनों में दो या दो से अधिक कमरे उपलब्ध हैं।प्रथम चरण में जनपद की 80 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है,जहाँ डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी के लिए ₹4 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।इस बजट से एक स्मार्ट एलईडी टीवी (कैमरे सहित),डेस्कटॉप कंप्यूटर, यू.पी.एस.आदि की व्यवस्था की जाएगी,साथ ही पुस्तकें (NBT) के माध्यम से क्रय की जाएंगी।इसके अतिरिक्त, इन केंद्रों पर डिजिटल पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराया जाएगा,ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और किशोरों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा सके।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चयनित ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना सुनिश्चित की जाए,जिससे अधिक से अधिक बच्चों एवं किशोरों को लाभ मिल सके।उन्होंने फर्नीचर की खरीद एवं समन्वय के लिए समितियों के गठन के निर्देश भी दिए हैं।इन समितियों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है।बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य पूर्ण किये जाए।