मोहर्रम को लेकर सहारनपुर पुलिस सतर्क, डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
मोहर्रम को लेकर सहारनपुर पुलिस सतर्क, डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
आरबी
सहारनपुर, 06 जुलाई।मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद सहारनपुर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर जुलूस मार्गों पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया।इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा।पैदल गश्त के माध्यम से संभावित जुलूस मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के उपरांत डीआईजी ने थाना क्षेत्र के बड़ा इमामबाड़ा पहुंचकर धर्मगुरुओं और समाज के सम्भ्रांत लोगों से संवाद किया।इस अवसर पर उन्होंने सभी से मोहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे,यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मोहर्रम के दौरान संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है और जनता से सहयोग की अपेक्षा है।प्रशासन की इस सख्ती और सजगता से स्पष्ट है कि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।