नाबालिक बच्ची की संदिग्ध मौत पर दून पुलिस गंभीर,एसएसपी ने परिजनों से की मुलाकात
दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन,जांच के लिए विशेष टीम गठित
आरबी न्यूज डेस्क (UK) देहरादून।डोईवाला क्षेत्र के कुड़कावाला स्थित एक क्रेशर में एक नाबालिक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने जिले में सनसनी फैला दी है। इस गंभीर प्रकरण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अजय सिंह ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें निष्पक्ष जांच तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला में अभियोग दर्ज किया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एसपी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), एसओजी और फील्ड यूनिट के अधिकारी शामिल हैं।पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम के माध्यम से निरीक्षण कराया ओर घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा किया, जिसमें महिला डॉक्टर भी सम्मिलित हैं। प्रारंभिक जानकारी में मृतका के साथ किसी प्रकार के यौन उत्पीड़न या शारीरिक चोटों की पुष्टि नहीं हुई है,हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।इस दौरान मृतका के साथ मौजूद अन्य बालिकाओं की स्वतंत्र काउंसलर के माध्यम से काउंसलिंग की जा रही है,ताकि घटना से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। सभी भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का वैज्ञानिक परीक्षण भी कराया जाएगा।एसएसपी देहरादून ने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग इस घटना के नाम पर अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं,उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।देहरादून पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में पुलिस का सहयोग करें। उक्त घटना प्रकरण में तरह-तरह की चर्चाएं उत्पन्न हो रही है, मामले को लेकर दून पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि मांग की जा रही है।