बूथ मजबूती और पीडीए कार्यक्रम समाजवादी पार्टी का प्रमुख एजेंडा: जिया चौधरी
किसानों-मजदूरों के शोषण के खिलाफ संघर्ष करेगी पार्टी: पंकज मलिक
आरबी न्यूज
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई,जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट जिया चौधरी ने की और संचालन जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत ने किया। बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और पीडीए (पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक) कार्यक्रम के माध्यम से जन-जागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियाँ आम जनता के खिलाफ हैं। किसान,मजदूर,छात्र,नौजवान और महिलाएं आज भी समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार में किए गए जनहित के कार्यों को याद कर रही हैं।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब बूथ स्तर पर जनसमर्थन मजबूत करेगी और पीडीए कार्यक्रम के तहत जनता से सीधा संवाद करेगी।चरथावल विधायक पंकज मलिक ने भाजपा सरकार पर किसानों,मजदूरों और पीड़ितों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान विरोधी गतिविधियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी, चौधरी इलम सिंह गुर्जर,विनय पाल सिंह,साजिद हसन आदि ने बिहार में संभावित मतदाताओं की वोट लूट की साजिश पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर यह साजिश सफल हुई,तो यह पूरे देश में दोहराई जाएगी।इसके खिलाफ समय रहते बड़े आंदोलन की जरूरत बताई गई।बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जसबीर वाल्मीकि,वरिष्ठ नेता सत्येंद्र पाल,तहसीन मंसूरी,धर्मेंद्र सिंह पंवार,सोमपाल कोरी,अंकित शर्मा,सतबीर त्यागी,अकरम खान,मास्टर अल्ताफ,कपिल मलिक,राशिद मलिक,इमलाक प्रधान,जोगेंद्र सैनी,बालेंद्र मौर्य,नेपाल सिंह एडवोकेट,हाजी गुफरान तेवड़ा,इमरान खान एडवोकेट,सुरेशचंद पाल,अनेश निरवाल,नदीम मलिक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से शहजाद अहमद चीकू,हसीब राणा,डॉ.इसरार अल्वी,हनीफ इदरीसी,प्रदीप डबास,जाउल चौधरी,ऐश मोहम्मद मेवाती,अनुज गुर्जर,राव नफीस,सलीम कुरैशी,मीर हसन,दुर्गेश पाल,नीरज कुमार गुप्ता,विनोद कुमार शर्मा,फरीद अहमद,चौधरी संजीव आर्य,रवि कुमार,जुनेद आलम,इसरार बालियान आदि शामिल रहे।