समाजवादी पार्टी की PDA पंचायत आयोजित,अधिकार व सम्मान की लड़ाई को तेज़ करने का संकल्प
समाजवादी पार्टी की PDA पंचायत आयोजित,अधिकार व सम्मान की लड़ाई को तेज़ करने का संकल्प
आरबी न्यूज
मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के PDA पंचायत अभियान के अंतर्गत बघरा में रविवार को एक पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष एडवोकेट ज़िया चौधरी ने की और संचालन ज़िला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत ने किया।इस पंचायत का आयोजन बघरा के नवनियुक्त सपा ब्लॉक अध्यक्ष सलीम कुरैशी द्वारा किया गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए ज़िया चौधरी ने कहा कि जब तक पिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक वर्ग (PDA) को उनका संवैधानिक अधिकार और पूर्ण भागीदारी नहीं मिलती,समाजवादी पार्टी संघर्ष करती रहेगी।उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में PDA जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नौशाद अली ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है और अब जनता परिवर्तन के मूड में है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी और किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटेगी।पंचायत में सपा नेता मोईन कुरैशी,इमलाक प्रधान,अर्जुन सिंह प्रधान,आसिफ प्रधान,बिजेंद्र मलिक,मुरसलीन चौधरी,राकिब चौधरी,सतीश कश्यप,कालूराम शर्मा,अय्यूब ठेकेदार,कामिल अंसारी,वसीम अहमद,हारून अली सहित कई नेताओं ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोग व PDA समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया कि पीडीए वर्ग के अधिकारों और सम्मान के लिए उसकी लड़ाई जारी रहेगी।